बोकारो: नर सेवा, नारायण सेवा. विवेकानंद की इस पंक्ति को उद्देश्य बनाते हुए विवेकानंद सार्ध शती के अवसर पर सेवा विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय लकड़ी गोला में खोला गया. उद्घाटन सांसद पीएन सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए, जो लोगों के लिए सेवा के लिए हो. यह नि:शुल्क चिकित्सालय स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्घांजलि है.
समारोह के सह संयोजक रामबचन सिंह ने कहा कि स्वामी जी की प्रेरणा से इस कार्य को करने का बोकारो महानगर ने संकल्प लिया है. यह चिकित्सालय लोगों की सेवा में फिलहाल बुधवार व रविवार को प्रात: नौ से 12 बजे तक खुलेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बीबी कश्यप व संचालन हिमांशु कुमार वर्मा ने किया. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बीरंची नारायण, चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉ बीके विक्रम, डॉ पन्नालाल ओसवाल ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में डॉ पीके पांडेय, डॉ राकेश सुमन, रोहितलाल कर्ण, कृष्ण राय, शिवहरि बंका, परमेश्वर लाल वर्णवाल, प्रो राजकुमार, जितेंद्र तिवारी, वीरेंद्र ओझा, रामभरोसे गिरि, राजीव कंठ, बैजनाथ राम आदि मौजूद थे.

