फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-चंद्रपुरा सड़क पर सिंह नगर रैन बसेरा के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में नावाडीह के लहारबेड़ा, बिरनी निवासी रेल कर्मी सीताराम महतो बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुंमडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में रेल कर्मी की मौत
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-चंद्रपुरा सड़क पर सिंह नगर रैन बसेरा के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में नावाडीह के लहारबेड़ा, बिरनी निवासी रेल कर्मी सीताराम महतो बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुंमडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के […]
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के पुत्र टेकनारायण महतो व अन्य परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बेरमो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. पुलिस सीताराम को धक्का मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है.
बाइक से जा रहे थे ड्यूटी : रेल कर्मी सीताराम महतो अपनी बाइक (जेएच 09 एएफ 8574) से ड्यूटी करने गोमो रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान सिंह नगर के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की वैगनआर ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. सीताराम सड़क पर गिर गये. वैगनआर उसके शरीर पर चढ़ गया. घटना के बाद वैगनआर तेज गति से फरार हो गया. वैगनआर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement