चास : त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए पूल लंच व क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया. प्राइमरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों का आनंद उठाया, वहीं मिडिल सेक्शन के विद्यार्थियों ने आउटिंग का मजा लिया.
विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज के रूप में सभी का खूब मनोरंजन किया. सबने एक स्वर में ‘जिंगल बेल्स’ गीत भी गाये. मौके पर निदेशक सुरेश कुमार, प्राचार्य अशोक कुमार पाठक, उपप्राचार्य रजिया सुल्तान, एकेडमिक इंचार्ज अपर्णा ठाकुर भी मौजूद थे.