बोकारो : झारखंड में बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद स्थित बबन खटाल के निकट एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की रात उसने घर में फांसी लगा लगी. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand की निर्भया को मिल गया न्याय, राहुल राज को कोर्ट ने सुनायी फांसी की सजा
बताया जा रहा है कि बबन खटाल के पास रहने वाला युवक बिट्टू दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था. छठ के समय अपने घर आया था और एक-दो दिन में वापस जाने की बात कर रहा था. शुक्रवार की रात घर में कोई नहीं था और इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : रामगढ़ की अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के दोषी को सुनायी 12 साल कैद की सजा
सुबह जब परिजन पहुंचे, तो देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रहा है. लोगों ने आनन-फानन में बिट्टू को फंदे से उतारा और नजदीक के अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.