बोकारो : अब बीएसएल के बोकारो जेनरल अस्पताल के साथ-साथ सेल के सभी अस्पतालों में गरीब व कमजोर लोगों का इलाज होगा. प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी योजना के नियमों व शर्तों के अनुसार सेल अस्पतालों में कैशलेस उपचार करवा सकेंगे. इसके तहत सेल के 14 अस्पताल, जो भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, बर्नपुर सहित अन्य जगहों पर स्थित हैं, में गरीब व कमजोर लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीजीएच पहले से आयुष्मान योजना से जुड़ा हुआ है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण-भारत सरकार के साथ आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सेल के अस्पतालों में सुविधा के लिए बुधवार को नयी दिल्ली में एमओयू हुआ. समझौता ज्ञापन प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को बढ़ाने का एक प्रयास है, जो सेल को अपने प्लांट व यूनिटों के आसपास चिकित्सा सुविधा और अधिक लोगों तक पहुंचाने में सक्षम बनायेगा.