चास : बरमसिया ओपी क्षेत्र की एक 23 वर्षीया युवती की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें अद्राकुड़ी का वीरेंद्रनाथ महतो, महावीर महतो, पिंड्राजोरा के उलगोड़ा गांव का मलींद्रनाथ महतो और पश्चिम बंगाल पुरुलिया के बरटांड़ का विजय महतो शामिल हैं. चास एसडीपीओ भगवान दास ने बुधवार को अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है.
Advertisement
प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी हत्या
चास : बरमसिया ओपी क्षेत्र की एक 23 वर्षीया युवती की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इसमें अद्राकुड़ी का वीरेंद्रनाथ महतो, महावीर महतो, पिंड्राजोरा के उलगोड़ा गांव का मलींद्रनाथ महतो और पश्चिम बंगाल पुरुलिया के बरटांड़ का विजय महतो शामिल हैं. चास […]
प्रेम करना करना पड़ा भारी : जानकारी के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव के एक युवक से चल रहा था.
वीरेंद्रनाथ महतो को यह नागवार गुजरा. घटना के दिन युवती अपने घर से दो किमी दूर जंगल में प्रेमी से मिलने पहुंची थी. इसकी जानकारी वीरेंद्र को हुई और वह अपने तीन साथी महावीर, मलिंद्रनाथ व विजय के साथ पहुंच गया. उन लोगों ने युवती और उसके प्रेमी को डराया-धमकाया और मारपीट की. वीरेंद्र और महावीर प्रेमी को अलग थोड़ी दूर ले गये.
इस दौरान मलिंद्रनाथ व विजय के साथ युवती अकेली रह गयी थी. करीब आधा घंटे के बाद प्रेमी को लेकर दोनों आरोपी पहुंचे तो युवती घायल हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. उसके मर जाने के बाद चारों आरोपियों ने प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी और उसके ही हाथों से युवती के शव को बिजली के पोल से लटका दिया. इसके बाद सभी आरोपी चले गये. युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. इसके कारण युवती मजदूरी करती थी.
आरोपियों को भेजा गया जेल : बरमसिया ओपी पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर सभी आरोपियों को चास जेल भेज दिया है. मामले का खुलासा करने में सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, चंदनकियारी थाना प्रभारी गिरिश दत्त मिश्रा, सियालजोरी थाना प्रभारी पूनम टोप्पो, बरमसिया ओपी प्रभारी ललन दास, बनगड़िया ओपी प्रभारी मो जावेद इकबाल, एएसआइ मन कुमार राम, महेश कुमार शर्मा, करम सिंह पूर्ति, श्याम बिहारी मांझी सहित अन्य जवानों का योगदान रहा.
राष्ट्रीय स्तर से मिल रही है सुविधा : एनवीएसपी पोर्टल की सुविधा राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है. पहले हर राज्य को पोर्टल संचालन की सुविधा मिली हुई थी. राष्ट्रीय स्तर पर सुविधा शुरू हो जाने के कारण परेशानी भी वहीं से दूर हो रही है. चूंकि झारखंड में अभी चुनावी प्रक्रिया चल रही है, इस कारण एनवीएसपी पोर्टल पर ज्यादा सर्च हो रहा है. झारखंड में यह काम सीडैक के माध्यम से देखा जा रहा है.
भारत सरकार को पोर्टल से होनेवाली परेशानी की जानकारी दे दी गयी है. राज्य स्तर इस समस्या को दूर नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement