38.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बोकारो : भीषण सड़क हादसे में छोटी बच्‍ची की दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल

बोकारो : चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग के खास ढोरी के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के माता-पिता समेत बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि छोटी बच्ची की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सभी को तत्काल सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ढोरी भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी […]

बोकारो : चंद्रपुरा-फुसरो सड़क मार्ग के खास ढोरी के समीप शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के माता-पिता समेत बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि छोटी बच्ची की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सभी को तत्काल सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ढोरी भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को केएम मेमोरियल अस्पताल चास भेज दिया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल 7-8 इंकलाईन में कार्यरत कारीपानी निवासी सीसीएलकर्मी बसंत प्रधान (35 वर्ष) अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या जेएच 09 एएल 2972 से अपने आवास से फुसरो की ओर जा रहे थे. इसी बीच फुसरो की ओर से आ रही टाटा इंडिगो कार संख्या डब्लूबी 38 एन 3516 ने जोरदार सीधी टक्कर मार दी.

इस टक्‍कर में मोटरसाइकिल सवार बसंत समेत उनकी 30 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी, 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार समेत 5 वर्षीय पुत्री निप्सी कुमारी सडक पर इधर-उधर दूर जा गिरे. घटनास्थल पर ही निप्सी की मौत हो गयी. निप्सी के पैर सहित शरीर के अन्य भाग कटकर अलग सड़क किनारे पड़े थे, जबकि सीसीएल कर्मी बसंत का एक पैर की मुख्य हड्डी घुटने के समीप पैर से टूटकर बाहर निकल गयी थी.

पत्नी माधुरी को भी गंभीर चोट आयी थी वह घटनास्थल पर ही बेसुध पड़ी थी. वहीं, पास में ही उसका घायल पुत्र आयुष भी पड़ा था. आयुष के मुंह से खून निकल रहा था. घटना के तुरंत बाद कार सवार सभी भाग निकले. कार किसका था व उसपर कितने लोग सवार थे कुछ भी नहीं पता चल सका. घटनास्थल पर आस पड़ोस के लोग जुटे तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.

इसी बीच स्‍थानीय लोगों की मदद से जिप सदस्य नितू सिंह के पुत्र विशाल सिंह ने अपने वाहन से घायलों को ईलाज के लिए सीसीएल ढोरी सेंट्रल अस्पताल लेकर गये. बेरमो पुलिस ने पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. घटना स्थल पर देखते ही देखते काफी लोगों की भीड़ जुट गयी.

घटना की खबर सुनकर घटनास्थल व अस्पताल कई लोग जुटे. जिसमें फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, जिप सदस्य नीतू सिंह, फुसरो युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, आजसू नेता विनोद बाउरी, मिथिलेश तिवारी, अनिल सिंह, शिवनंदन चौहान, सुमित सिंह, ललन मल्लाह, गोपाल बाउरी, रामु दिगार, राघवेंदर प्रताप सिंह, अभिषेक तिवारी, गोपाल बावरी, मुरारी सिंह, रमेश स्वर्णकार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें