17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा के साथ छिनतई करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बोकारो : सेक्टर चार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सिटी सेंटर के सब्जी मार्केट के निकट छापेमारी कर छिनतई करने वाले एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम मंजूरा निवासी कमरूल होदा उर्फ कमरूल अंसारी है. कमरूल के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, […]

बोकारो : सेक्टर चार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सिटी सेंटर के सब्जी मार्केट के निकट छापेमारी कर छिनतई करने वाले एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम मंजूरा निवासी कमरूल होदा उर्फ कमरूल अंसारी है.

कमरूल के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व चोरी का फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगी बाइक (जेएच09यू-8603) जब्त किया गया है. पुलिस को देखकर कमरूल होदा के चार साथी पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनडीह निवासी बाटला उर्फ सरफुद्दिन अंसारी, पिटला उर्फ इंसाफ अंसारी, चास के भर्रा बस्ती निवासी रिंकू अंसारी व पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चितामी निवासी दीनानाथ सोनार मौके पर बाइक छोड़कर भाग गये.
पुलिस ने भागे हुए अपराधियों की दो अपाची बाइक भी मौके से जब्त किया है. कमरूल की गिरफ्तारी के बाद सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : उक्त सभी अपराधी मंगलवार की शाम सिटी सेंटर में खड़े होकर अपने टारगेट की तलाश कर रहे थे.
संदिग्ध स्थिति में युवकों को देखकर सेक्टर चार थाना की गश्ती दल पुलिस उनके पास पहुंची. गश्ती दल को देखकर सभी युवक बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर कमरूल होदा को गिरफ्तार किया. कमरूल होदा से पूछताछ कर पुलिस ने भागने वाले अपराधियों की जानकारी ली.
उक्त अपराधियों का गिरोह गत कुछ दिनों से बोकारो के शहरी क्षेत्रों में घूम-घूमकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था. पूछताछ के दौरान कमरूल होदा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुंदीबाद बाजार में गत दिनों हुई फायरिंग की घटना, सेक्टर 12 में महिला से चेन छिनतई, सेक्टर तीन बी में महिला से चेन छिनतई, सिटी सेंटर स्थित मदर केयर अस्पताल के पास महिला से चेन छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता व्यक्त की है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में ये थे शामिल : सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, जमादार नइम हुसैन, सिपाही रवींद्र रजवार, आरक्षी नीरल सूरीन, सोमनाथ साव व बीरू कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें