बोकारो : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीएसएल के नगर सेवा विभाग के एजीएम (लैंड एलॉटमेंट डिपार्टमेंट) अजीत कुमार की पिटाई करने का आरोप बेबुनियाद है.
अगर कोई आरोप साबित कर दे, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. विधायक ने बीएसएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि अधिकारी भ्रष्ट तरीके से काम कर रहे हैं. नगर सेवा विभाग पैसा लेकर अवैध रूप से लोगों को बसाने का काम करता है. फिर उन्हीं लोगों से वसूली की जाती है. दुकानदारों को परेशान किया जाता है. यही बीएसएल प्रबंधन का धंधा बन गया है.
आरोप साबित करें, नहीं तो मानहानि का केस करूंगा: विधायक ने कहा कि देश के पांच बेस्ट डॉक्टरों की टीम बना कर अजीत कुमार की जांच होनी चाहिए कि शरीर के किस भाग में चोट लगी, जिससे उन्हें आइसीयू में भर्ती होना पड़ा. बीएसएल की उजाड़ टोली (नगर सेवा विभाग) जहां जाती है, उनके साथ वीडियो कैमरा व फोटोग्राफर की टीम रहती है. श्री सिंह घटना से संबंधित फोटो दिखा दें. श्री सिंह आरोप साबित करें, अन्यथा दो करोड़ रुपये के मानहानि का केस करूंगा.