कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा के मृत पारा शिक्षक भागीरथ महतो के परिवार को शनिवार को प्रखंड के सरकारी व पारा शिक्षकों तथा सीआरपी, बीआरपी व विभाग के अन्य कर्मचारियों ने मिलकर 75 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया.
विभिन्न शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों ने स्वर्गीय महतो के घर पर जाकर उनके पुत्र को सहयोग राशि प्रदान की. साथ ही, विभाग को पत्र लिख कर विभागीय स्तर पर दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने व उनके एमए पास पुत्र को पिता के स्थान पर पारा शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की मांग की है. स्वर्गीय भागीरथ महतो की मौत बीते सप्ताह इलाज के दौरान रिम्स रांची में हो गयी थी. उन्हें पेट की बीमारी थी और उनका ऑपरेशन हुआ था.