7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : युवती से गैंगरेप में तीन युवक दोषी करार

चास के गोल्डेन प्लाजा में युवकों ने किया था दुष्कर्म बोकारो : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी एक 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में सोमवार को तीन युवकों को दोषी करार दिया है. दोष सिद्ध हुए मुजरिम चास के गुजरात कॉलोनी निवासी लाल बहादुर […]

चास के गोल्डेन प्लाजा में युवकों ने किया था दुष्कर्म
बोकारो : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार की अदालत ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी एक 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले में सोमवार को तीन युवकों को दोषी करार दिया है.
दोष सिद्ध हुए मुजरिम चास के गुजरात कॉलोनी निवासी लाल बहादुर केसरी उर्फ गोलू (26 वर्ष), योद्धाडीह मोड़ निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ मोंटी (24 वर्ष) व सर्वोदय नगर निवासी विकास कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं. मुजरिम को सजा 28 फरवरी को सुनायी जायेगी. न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 68/13 व चास थाना कांड संख्या 328/12 के तहत चल रहा है. सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने पीड़िता का पक्ष रखा. घटना आठ नवंबर 2012 की रात चास के बाइपास रोड स्थित गोल्डन प्लाजा होटल में हुई थी. घटना की प्राथमिकी पीड़िता के बयान पर चास थाना में दर्ज की गयी थी.
कैसे हुई थी घटना : युवती की पूर्व से लाल बहादुर केसरी उर्फ गोलू से जान पहचान थी. सात नवंबर 2012 को युवती अपने एक रिश्तेदार के घर धनबाद गयी थी. जब वह धनबाद में थी. इसी दौरान किसी ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकी दी थी. युवती को बोकारो आना था.
धमकी से डर कर उसने अपने दोस्त लाल बहादुर को धनबाद बुला लिया. लाल बहादुर केसरी युवती को लेकर रात के समय टैक्सी से बोकारो आ रहा था. चास आने पर लाल बहादुर ने युवती को कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित उसके आवास जाने पर कुछ भी खतरा हो सकता है.
प्रेमी के होटल से बाहर जाने पर दोस्तों ने किया था दुष्कर्म : लाल बहादुर ने चास के बाइपास रोड स्थित होटल गोल्डन प्लाजा में एक कमरा बुक किया. रात के समय लाल बहादुर ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
दूसरे दिन आठ नवंबर की शाम युवती अपने घर जाना चाह रही थी. युवती के बगल वाले कमरे में लाल बहादुर का दोस्त हरप्रीत सिंह, विकास कुमार व एक अन्य युवक ठहरे हुए थे. तीनों युवक युवती के कमरे में आये. युवकों ने उसे चाय पीकर घर जाने को कहा. चाय पीते ही युवती को नशा आ गया. वह सो गयी. रात के समय युवती को होश आया तो उसने देखा की उसका प्रेमी लाल बहादुर कमरे में नहीं है.
लाल बहादुर के तीनों साथी कमरे में थे. तीनों युवकों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. सुबह के समय तीनों युवक चले गये. इसके बाद लाल बहादुर कमरे में आया. युवती ने लाल बहादुर को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. लाल बहादुर ने युवती से शादी कर लेने का झांसा देकर और बदनामी होने का वास्ता देकर मुंह बंद रखने की सलाह दी. सुबह के समय युवती अपने घर गयी. इसके बाद परिजनों के साथ चास थाना आकर मामला दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें