नावाडीह : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत लौह नगरी भेंडरा गांव के जमुनिया नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर मां जलेश्वरी मेला में सांस्कृतिक चित्राहार के नाम पर बार बालाओं का अश्लील नृत्य बुधवार को नावाडीह पुलिस ने बंद करवा दिया. बुधवार को प्रभात खबर के अंक में इस संबंध में प्रमुखता से खबर छपने के बाद नावाडीह पुलिस हरकत में आयी और मेला जाकर अश्लील नृत्य बंद करा दिया.
हालांकि मेला समिति व संचालक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की चर्चा ग्रामीणों में है. बुधवार को नावाडीह थाना के एएसआइ अनिल कुमार सिंह दलबल के साथ जलेश्वरी मेला पहुंचे और अश्लीलता फैलाने पर वुगी-वुगी डांस संचालक को फटकार लगायी. मेले में अश्लील नृत्य बंद करा दिया. इधर, भेंडरा के ग्रामीणों ने इस कार्रवाई के लिए नावाडीह पुलिस को धन्यवाद दिया है.
भेंडरा के नरेश विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव ने कहा कि बार बालाओं के अश्लील नृत्य से गांव की छवि धूमिल हो रही थी. अब मेला समिति के इस तरह के आयोजन का विरोध किया जायेगा.