Advertisement
बोकारो : 2019 में भाजपा की मजबूरी है, वेज रिविजन जरूरी है
बोकारो : सेक्टर 04 स्थित महात्मा गांधी चौक के समीप केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को काला गुब्बारा उड़ाकर विरोध किया गया. झाविमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सेल के अधिकारियों व मजदूरों का वेज रिवीजन नहीं होने पर आक्रोश जताया गया. डॉ सिंह […]
बोकारो : सेक्टर 04 स्थित महात्मा गांधी चौक के समीप केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सोमवार को काला गुब्बारा उड़ाकर विरोध किया गया. झाविमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रकाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सेल के अधिकारियों व मजदूरों का वेज रिवीजन नहीं होने पर आक्रोश जताया गया. डॉ सिंह ने कहा : सरकार मजदूर व अधिकारियों को आश्वासन देकर सिर्फ छल रही है. वेज रिविजन नहीं होने से इन्हें हर माह हजारों रुपया का नुकसान हो रहा है.
डॉ प्रकाश ने कहा : सेल कामगारों व अधिकारियों के वेज रिवीजन का प्रस्ताव केंद्रीय कैबिनेट में पास कराना होगा, तभी इसका रास्ता साफ हो सकता है. डीपीइ से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र सरकार ने मामले में अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. 2019 में सरकार विवश होकर वेज रिविजन करेगी. कहा : सेल अधिकारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ काला गुब्बारा उड़ाकर विरोध करना चाहा, तो सरकार व सेल प्रबंधन ने आश्वासन देकर आंदोलन को टाल दिया.
झाविमो करेगा लगातार आंदोलन : डॉ प्रकाश ने कहा : सरकार कामगार-अधिकारियों की मांगों को दबाना चाहती है. इसे में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा : कामगारों का लीव इन कैशमेंट, क्वार्टरों की मरम्मती, पेंशन स्कीम, ग्रेच्यूटी ब्याज सहित वापस सहित अन्य मांगों को लेकर झाविमो लगातार आंदोलन करेगा. मौके पर रामलाल सोरेन, नजमुल होदा, संजय राय, मिष्टू यादव, कुणाल रवानी, अमन कुमार, राजा कुमार, सुनील उरांव, मुकेश बाउरी, पंकज तिवारी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement