चास : चास थाना क्षेत्र के कदमतल्ला में किराये के मकान में रहनेवाले गौतम मंडल ने बुधवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी देवी दोलोई काम की तलाश में पटना गयी थी. वह गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे चास पहुंची. दरवाजा खटखटाया, नहीं खुला तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चास पुलिस को सूचना दी गयी. चास थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय दलबल के साथ पहुंचे.
दरवाजा तोड़ कर खोला गया. युवक का शव जमीन पर पाया गया. शव गमछा में लपेटा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के परिजनों से मोबाइल के जरिये संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. पत्नी से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.
दो महीने पूर्व की थी लव मैरिज : कोलकाता निवासी देवी दोलोई ने पुलिस को बताया कि गौतम कोलकाता के सबा बाजार का रहनेवाला था. दो महीने पूर्व मंदिर में उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. इससे दोनों के परिजन काफी नाराज थे. इस कारण वे चास के कदमतल्ला में किराये का मकान लेकर रहने लगे और काम की तलाश में जुटे थे. बताया कि दो दिन पूर्व ही काम की तलाश में वह पटना गयी थी. घटना की रात गौतम ने वीडियो कॉल किया. तुरंत आने की जिद करते हुए और बार-बार फांसी लगा कर जान देने की बात दोहरा रहा था. इस पर उसने तुरंत आने की बात कही. दुबारा कई बार फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पायी.घर पहुंची तो पति को मृत पाया.