Advertisement
रांची में हुई लाठी चार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : मंत्री
फुसरो : सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मंगलवार को बेरमो दौरे के क्रम में करगली स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद महतो के कार्यालय में पहुंचे. यहां मंत्री सीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 नवंबर को रांची में पारा शिक्षकों के साथ लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं उस दिन नहीं था. […]
फुसरो : सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मंगलवार को बेरमो दौरे के क्रम में करगली स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद महतो के कार्यालय में पहुंचे. यहां मंत्री सीपी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 15 नवंबर को रांची में पारा शिक्षकों के साथ लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं उस दिन नहीं था. कैसे घटना घटी, कौन दोषी है नहीं बता सकता हूं.
लेकिन पारा शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, उन्हें इतना तो मानदेय मिलना ही चाहिए कि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके. मंत्री श्री सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पारा शिक्षकों को हक मिलना चाहिए, लेकिन राजनीति नहीं होनी चाहिए. विरोधी दलों के लोग कहते हैं कि यदि मेरी सरकार आयेगी तो पारा शिक्षकों की सारी मांगें पूरी कर देंगे.
मैं कहता हूं क्यों मूर्ख बना रहे हो. सरकार आयेगी या नहीं यह तो भविष्य के गर्त में है. लेकिन कैसे पूरा कर देते फार्मूला तो बताना चाहिए. पक्ष हो या विपक्ष समस्या का समाधान निकलना चाहिए. सभी लोगों को पारा शिक्षकों और शिक्षा व्यवस्था हित में आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि चार साल में 14 साल का राज्य का दोगुना विकास भाजपा ने किया.
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह, मधुसूदन प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार, अर्चना सिंह, बैभव चौरसिया, धनेश्वर महतो, अवधेश दूबे, दिनेश चौहान, महेंद्र सिंह, पार्षद अनिल साव, भरत वर्मा, दिनेश रवि, धीरज गिरि, मदन गुप्ता, जितेंद्र सिंह, सुशांत राईका सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement