14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्ध स्तर पर जारी है छठ घाटों की सफाई

बोकारो : कोपी-कोपी बोलेली छठी माता सुनी ए सेवक लोग मोरा घाटे दुबिया उपज गईले… दीपों के पर्व दीपावली के बाद लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी में बोकारोवासी जुट गये हैं. छठ का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 11 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा. 12 को […]

बोकारो : कोपी-कोपी बोलेली छठी माता सुनी ए सेवक लोग मोरा घाटे दुबिया उपज गईले… दीपों के पर्व दीपावली के बाद लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी में बोकारोवासी जुट गये हैं. छठ का काउंट डाउन शुरू हो गया है. 11 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा. 12 को खरना है. 13 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य व 14 को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. श्रद्धालु नदी-तालाबों में छठ घाट बनाने पहुंच रहे हैं.
बोकारो के छठ घाट साफ -सफाई के बाद चकाचक हो गये हैं. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बोकारो के पांच छठ घाटों की साफ -सफाई विशेष रूप से करायी जा रही है. इनमें टू टैंक गार्डेन-सेक्टर 03, सिटी पार्क -सेक्टर 01, सूर्य सरोवर-सेक्टर 05, सूर्य मंदिर-सेक्टर 04, जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर 04 आदि शामिल हैं. इन घाटों पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से लाइट व व्रतियों के आने-जाने के लिए रास्ता का निर्माण कराया जा रहा है.
चास के विभिन्न छठ घाटों की सफाई शुरू : चास. चास नगर निगम की ओर से गरगा नदी स्थित विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. लेकिन यह सफाई नाकाफी लग रही है. क्योंकि गरगा नदी में इतनी गंदगी पसरी हुई है, जिसे पानी का तेज बहाव ही साफ कर सकता है. गौरतलब हो कि दीपावली की पूजा समाप्ति के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गरगा नदी में पूजन सामग्रियों व प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इसे साफ करने में निगम कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं छठ के कुछ दिन ही शेष बचे हैं, लेकिन अब तक सोलागीडीह तालाब में सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया है.
छठ घाट बना रहे हैं लोग : छठ महापर्व को लेकर लोगों की तैयारी शुरू हो गयी है. इस दौरान चास के गरगा नदी, सोलागीडीह तालाब सहित अन्य स्थानों पर लोग घाट की सफाई कर रहे हैं. इसके अलावा छठ घाट पर अपना नाम लिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें