खून के धब्बों का नमूना जांच के लिए भेजा गया
Advertisement
जैनामोड़ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास
खून के धब्बों का नमूना जांच के लिए भेजा गया जैनामोड़ : असामाजिक तत्वों द्वारा शनिवार को जैनामोड़ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. जैनामोड़ स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुबह खून के धब्बे मिले. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जांच की मांग को लेकर तिलका मांझी चौक के पास एक घंटे तक सड़क […]
जैनामोड़ : असामाजिक तत्वों द्वारा शनिवार को जैनामोड़ में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. जैनामोड़ स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुबह खून के धब्बे मिले. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जांच की मांग को लेकर तिलका मांझी चौक के पास एक घंटे तक सड़क जाम रखा. जरीडीह थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे पूजा करने आयीं दो महिलाओं ने जैसे ही मंदिर का दरवाजा खोला, उन्हें मंदिर के पास खून के धब्बे देखे. वह मंदिर पहुंचे और ध्यान से देखा तो खून के धब्बे एक-दो जगह नहीं, बल्कि पूरे मंदिर प्रांगण में लगे थे. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने
लगी. सूचना पाकर जरीडीह पुलिस पहुंची और मंदिर प्रांगण से खून के धब्बे का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया.
दो साल पहले भी हुई थी ऐसी घटना : समरेश
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री समरेश सिंह मंदिर पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए कहा कि दो साल पहले भी इस मंदिर प्रांगण में खून के धब्बे मिले थे. उस मामले में आज तक पुलिस ने कुछ नहीं किया.
किया गया मंदिर का शुद्धीकरण
पुजारी रमेश उपाध्याय ने मंदिर शुद्धीकरण के लिए प्रांगण की सफाई करा कर पूजा-पाठ किया. मौके पर प्रमुख बाबूचंद सोरेन, अमरलाल महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, अर्जुन सिंह, विक्की सरदार, कृष्णा सिंह, खाडेराम मुर्मू, रंजीत महतो, राजू झा, जगतपति सिंह, डूल्लू महतो, हंसमुख पांडेय, उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, जय सिंह, बंटी जायसवाल, अविनाश माधव सिंह, रामचरित्र सिंह, अर्जुन अग्रवाल, परमेश्वर लेहरी, वैरागी पंडित, विकास पंडित, कैलाश जायसवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement