17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नशेड़ियों ने व्यवसायी को चाकू मार किया जख्मी

गलत दिशा से एनएच पर आ रही गाड़ियों को डीटीओ ने रोका बालीडीह : जैनामोड़ से बोकारो की ओर आ रही एनएच 23 फोरलेन सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को डीटीओ ने रोका. वाहन चालकों को फटकार लगायी. करीब पांच गाड़ियों से जुर्माना लेते हुए, आगे से गलती नहीं करने को चेताया. […]

गलत दिशा से एनएच पर आ रही गाड़ियों को डीटीओ ने रोका

बालीडीह : जैनामोड़ से बोकारो की ओर आ रही एनएच 23 फोरलेन सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों को डीटीओ ने रोका. वाहन चालकों को फटकार लगायी. करीब पांच गाड़ियों से जुर्माना लेते हुए, आगे से गलती नहीं करने को चेताया. वहीं स्थानीय लोगों ने डीटीओ एस गर्ग से कहा : करीब दस हजार की आबादी वाले क्षेत्र में फोरलेन के बीच में रास्ता नहीं छोड़ने के कारण लोगों को अपने घर तक का सफर विपरीत परिस्थितियों में करना पड़ता है. गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत तथा टांड़ बालीडीह पंचायत के गायत्री नगर व शांति नगर के बीच सड़क पार करने की सुविधा, विशनपुर काली मंदिर के निकट होनी चाहिए थी. लेकिन एनएचएआइ,
जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण लोग सड़क की गलत दिशा में चलते हैं. ग्रमीणों ने अधिकारी से टांड़ बालीडीह स्थित टोल टैक्स के समीप टोल प्रबंधन द्वारा सड़क पर लगाये गये अतिरिक्त बैरीकेडिंग को भी हटवाने की मांग की. ताकि स्थानीय लोग टांड़ बालीडीह से निजी चार पहिया वाहन घुमा कर वापस आ सके. वहीं श्री गर्ग ने संभावित दुर्घटना को ध्यान में रख कर सही पथ पर चलने की सलाह दी. मौके पर वरुण सिंह, जगरनाथ महतो, जैनामोड़ निवासी रंजीत महतो, विवेक केसरी, संदीप राय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पीएम आवास के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
30 सितंबर तक मनरेगा में रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन का भुगतान का निर्देश
डीडीसी ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा : मनरेगा में रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन (किसी कारण से लाभुक के खाते में पैसा नहीं गया) के मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-17 के इस प्रकार के मामले का निष्पादन 30 सितंबर तक, वित्तीय वर्ष 2017-18 के मामलों का 30 अगस्त तक व वित्तीय वर्ष 2017-18 के मामले का निष्पादन 15 अगस्त तक करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा : निर्धारित समय पर रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन के मामलों का निष्पादन नहीं होगा, तो संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने मनरेगा के तहत होने वाले आम बागवानी को 12 अगस्त तक शत प्रतिशत पूर्ण करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें