उतासारा पंचायत के बांगा गांव के हैं रहने वाले 03 बोक 18 – पैदल पहुंचे कर्मीपेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उतासारा पंचायत के बांगा गांव के रहने वाले एक महिला और 10 युवक कोडरमा से पैदल चल कर शुक्रवार की सुबह पेटरवार पहुंचे. ये सभी मजदूर हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की हिदायत दी गयी है. सदमा कला मुखिया पंकज कुमार सिन्हा ने विवाह मंडप में सभी को भोजन कराया और बांगा भेज दिया. उनलोगों ने बताया कि होली के बाद काम करने कोडरमा गये थे. वहां भवन निर्माण में काम कर रहे थे. इसी बीच लॉक डाउन के कारण काम बंद हो गया. वहां खाने का जुगाड़ तक नहीं था. इसलिए पैदल आ गये.
जमात से लौटे बारु के छह लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन
जैनामोड़ : कोडरमा जिले की जमात से लौटे जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बारु पंचायत के छह लोगों को शुक्रवार को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. जरीडीह थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गुरुवार की देर रात वह लोग आये थे. शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन बारु पहुंचा और उनलोगों को पंचायत के सामुदायिक भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया.