गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कन्हवारा गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात एक युवक को चोरी करते पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई कर दी. पकड़े गये युवक का नाम चांद अंसारी बताया जाता है.
Advertisement
गोड्डा के कन्हवारा में बाइक चोरी करते पकड़ा, की धुनाई
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कन्हवारा गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात एक युवक को चोरी करते पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई कर दी. पकड़े गये युवक का नाम चांद अंसारी बताया जाता है. वह थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव का रहनेवाला है. बताया जाता गुरुवार की रात करीब एक बजे […]
वह थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव का रहनेवाला है. बताया जाता गुरुवार की रात करीब एक बजे कथित चोर गांव के मनोज साह की बाइक चोरी कर रहा था. आवाज सुन घर के लोग जग गये और हल्ला करने लगे. इस पर काफी भीड़ जमा हो गयी. चांद अंसारी उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जम कर धुनाई की, जिससे वह घायल हो गया. मनोज साह ने बताया कि चोरी करने तीन युवक आये थे.
हल्ला करने पर दो भाग गये व एक पकड़ा गया. मनोज साह मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. बताया कि तीन युवक उसके घर से बाइक चोरी कर ले जा रहे थे. मनोज साह की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना गुरुवार की रात करीब एक बजे की है. घटना की सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी.
लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच चोर की पिटाई होती रही. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस को सूचना दी. तब जाकर पुलिस शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे पहुंची. बता दें कि मुफस्सिल थाना से कन्हवारा गांव की दूरी मात्र तीन से चार किमी है. कथित चोर की हालत गंभीर हो गयी. इसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर पुलिस मुफस्सिल थाना ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement