रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के बिरसा कृषि विवि स्थित दामोदर गेस्ट हाउस में नाइट ड्यूटी में तैनात महिला होमगार्ड (30) का गुमला जिला में तैनात सिपाही राउत सिंकू सहित दो लोगों ने गुरुवार की रात अपहरण कर लिया. महिला होमगार्ड को बिना नंबर के कार में बैठा कर ले जाया गया.
Advertisement
सिपाही ने महिला होमगार्ड का अपहरण कर किया दुष्कर्म
रांची/कांके : कांके थाना क्षेत्र के बिरसा कृषि विवि स्थित दामोदर गेस्ट हाउस में नाइट ड्यूटी में तैनात महिला होमगार्ड (30) का गुमला जिला में तैनात सिपाही राउत सिंकू सहित दो लोगों ने गुरुवार की रात अपहरण कर लिया. महिला होमगार्ड को बिना नंबर के कार में बैठा कर ले जाया गया. इस संबंध में […]
इस संबंध में महिला होमगार्ड के साथ तैनात दूसरी महिला होमगार्ड जयमनी कुमारी के बयान पर कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने चाईबासा में छापेमारी कर 12 घंटे के अंदर महिला होमगार्ड को बरामद कर लिया़ महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है. पुलिस शनिवार को उसकी मेडिकल जांच व 164 का बयान करायेगी़
इससे पहले प्राथमिकी दर्ज होने के तुंरत बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया़ टीम में एएसपी अमित रेणु, थाना प्रभारी कांके विनय कुमार, दारोगा अर्जुन कुमार पासवान , एएसआइ सुनील मुर्मू को शामिल किया गया. प्राथमिकी से पुलिस को पता चला कि अपहरण में गुमला जिला बल में तैनात तथा चाईबासा निवासी राउत सिंकु व उसके साथी शामिल है़ं इसके बाद पुलिस की टीम चाईबासा व गुमला गयी़
चाईबासा पुलिस के सहयोग से महिला होमगार्ड को चाईबासा टोकलो थाना अंतर्गत ग्राम मागुरद से बरामद कर लिया गया. साथ ही सिपाही राउत सिंकु का सहयोग करनेवाले मुखिया मिलन बांकीरा को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि राउत सिंकु ने पहले से दो शादी की है. उसके बाद भी वह इस महिला होमगार्ड से एकतरफा प्यार करता था. महिला होमगार्ड के इनकार करने पर उसने घटना को अंजाम दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement