हरमू मुक्तिधाम के पास हुई महिला से लूटपाट
पर्स बचाने के चक्कर में महिला बाइक से गिर पड़ी, सिर फटा
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मुक्तिधाम के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने शशि किरण नामक महिला से पर्स लूट लिया. घटना शनिवार की रात करीब 8.45 बजे की है. पीड़िता सिंह मोड़, प्रेम नगर की रहनेवाली है और उसके पति का नाम महेश प्रसाद है़ पीड़िता के पति एचइसी में काम करते हैं. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके सिर और हाथ में चोट आयी है. आसपास के लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया.
महिला के पर्स में चार हजार रुपये नकद, मोबाइल सहित अन्य सामान थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रातू रोड की ओर भाग गये. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. अरगोड़ा थानेदार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
रातू रोड से लौट रहे थे घर
महेश प्रसाद ने बताया कि वे निजी काम से रातू रोड, गोशाला के पास पत्नी शशि किरण के साथ गये थे. वहां से काम पूरा होने के बाद सिंह मोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हरमू पुल से 200 मीटर पहले सड़क किनारे खड़े दो युवकों ने बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी से पर्स छीन लिया़ पर्स बचाने के चक्कर में उनकी पत्नी बाइक से गिर पड़ी और उनका सिर फट गया. इस घटना में उनकी पत्नी का चार दांत टूट गया.