रांची : एजेसी एसपी दुबे की अदालत ने दुष्कर्म मामले में अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ बॉबी यादव को सात साल जेल की सजा सुनायी है. अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अदालत ने जुर्माना की राशि पीड़िता को देने को कहा है.
दुष्कर्म के दोषी को मिली सात साल की सजा
रांची : एजेसी एसपी दुबे की अदालत ने दुष्कर्म मामले में अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ बॉबी यादव को सात साल जेल की सजा सुनायी है. अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अदालत ने जुर्माना की राशि पीड़िता को देने […]
इसके अलावा डालसा को भी निर्देश दिया है कि वह पीड़िता को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत मुआवजा दिलाये. यह मामला बुढ़मू थाना कांड संख्या 18/18 दिनांक 11/4/18 से संबंधित है. पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराया था कि वह एक अप्रैल 18 को रात में खाना खाकर सो रही थी.
घर में उसके बच्चे भी थे. रात को 11 बजे मुकेश उर्फ बॉबी यादव दरवाजा पीटने लगा. पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला, तो अभियुक्त ने दरवाजा तोड़ दिया अौर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. उसने धमकी दी कि किसी को घटना की जानकारी न दे, वरना उसे जान से मार देगा. इस वाद में अभियोजन की अोर से पांच गवाही दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement