सोनुआ : डायन के शक में सोनुआ के शशिकला गांव की सुमित्रा सामड़ (55) की हत्या कर दी गयी. सुवर्णो गागराई ने हड़िया पिलाने के बहाने महिला को उसके घर से बुलाया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. युवक महिला के पड़ोस में रहता है. घटना रविवार रात की है. सूचना के बाद सोमवार की सुबह शशिकला गांव पहुंचे सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला की बेटी संतोषी बानरा ने बताया कि आरोपी युवक सुवर्णो गागराई ने उसकी मां को डायन कहते हुए हत्या की धमकी दी थी. सुवर्णो गागराई ने महिला को उसके घर से करीब आधा किमी दूर ले जाकर हत्या कर दी.