रांची : धुर्वा डैम के किनारे गोली मारकर सोनामणि एक्का की हत्या मामले में हिरासत में लिये गये राज स्वांसी से पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को काफी देर तक पूछताछ की. लेकिन उसकी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात से इनकार कर दिया. उसने सिर्फ बताया कि उसकी पत्नी का संबंध दूसरे लोगों के साथ भी रहा है.
Advertisement
पत्नी की हत्या में संलिप्तता से इनकार किया, कहा : दूसरों से रखती थी संबंध
रांची : धुर्वा डैम के किनारे गोली मारकर सोनामणि एक्का की हत्या मामले में हिरासत में लिये गये राज स्वांसी से पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को काफी देर तक पूछताछ की. लेकिन उसकी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात से इनकार कर दिया. उसने सिर्फ बताया कि उसकी पत्नी का संबंध दूसरे लोगों के साथ […]
इसके बाद से पुलिस की आशंका राज स्वांसी की संलिप्तता पर बढ़ गयी है. इस तथ्य के आधार पर कि जब राज स्वांसी को अपनी पत्नी के दूसरे लोगों के साथ संबंध की जानकारी मिली होगी, तब उसने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी.
हालांकि पुलिस ने अभी अधिकारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी का निर्णय नहीं लिया है. उल्लेखनीय है कि सोनामणि की हत्या सिर में गोली मारकर 30 अप्रैल की सुबह की गयी थी.
हत्याकांड के पीछे युवती के परिजनों ने उसके दूसरे पति राज स्वांसी की संलिप्तता पर संदेह जाहिर किया था. पुलिस ने जब उसके मोबाइल का लोकेशन निकाला, तब घटना स्थल के समीप का आया था. लेकिन पुलिस ने जब उसकी तलाश में छापेमारी की, तब वह नहीं मिला. लेकिन गुरुवार की दोपहर उसने वार्ड 39 के पार्षद के पास सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement