चाईबासा : सदर थाना अंतर्गत गाड़ीखाना की दिव्यांग से दुष्कर्म करने का आरोपी सुजीत कारवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता के बयान पर बुधवार देर रात में आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
दर्ज मामले में बताया गया है कि उनकी बेटी ठीक से चल नहीं पाती और मुंह से बोल भी नहीं पाती है. कई दिनों से आरोपी पीड़िता के मुंह पर कपड़े बांध कर दुष्कर्म करता रहा. पिछले दिनों पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल ले गये. जहां जांच के बाद पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है. इसके बाद पीड़िता से पूछताछ पर उसने इशारे से ही सुजीत के बारे में बताया.
इसके बाद मुहल्ले में बैठक की गयी. बैठक में आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके बाद बुधवार को सुबह थाना पहुंचे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुजीत कारवा को गिरफ्तार कर लिया.