देवघर : देवीपुर थाना के टटकियो गांव के निकट सीएसपी संचालन मुकेश यादव से रुपयों की लूटपाट मामले में बढ़ती पुलिस दबिश के चलते एक आरोपित बजरंगी तुरी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. मामला गंभीर प्रकृति का रहने के कारण आरोपित को केंद्रीय कारा देवघर जेल भेज दिया गया. देवीपुर थाना के टटकियो गांव निवासी मुकेश यादव के बयान पर देवीपुर थाना में एफआइआर दर्ज हुआ है जो विचाराधीन है.
इस केस में अब तक पुलिस ने दो आरोपिातों रमेश दास व अजय कुमार सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर एक आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर किया है, शेष आरोपितों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है. लूटपाट में इन्हें बनाया गया है आरोपित : सद्दाम हुसैन, रमेश दास, बजरंगी तुरी, दीपक मरीक, गौतम पासवान, आजय कुमार सोरेन व राजू यादव.
रमेश दास का बेल पिटीशन रिजेक्ट : इस मामले के एक काराधीन आरोपित रमेश दास की ओर से सीजेएम की अदालत में जमानत आवेदन दाखिल किया गया था. इस आवेदन पर अभियोजन पक्ष व बचाव पक्ष की बहस सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया. सीएसपी संचालक से रुपयों की लूटपाट का अारोप है.