Advertisement
आयकर विभाग ने कोयला व्यापारी की संपत्ति जब्त की
रांची : रांची. आयकर विभाग ने कर वसूली के लिए कोयला व्यापारी शीतल प्रसाद की संपत्ति जब्त की. शीतल प्रसाद पर वर्ष 2015-14 के टैक्स के रूप में 96.08 लाख रुपये बकाया है. इस व्यापारी द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आरएन सहाय के निर्देश पर आयकर अधिकारियों […]
रांची : रांची. आयकर विभाग ने कर वसूली के लिए कोयला व्यापारी शीतल प्रसाद की संपत्ति जब्त की. शीतल प्रसाद पर वर्ष 2015-14 के टैक्स के रूप में 96.08 लाख रुपये बकाया है.
इस व्यापारी द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आरएन सहाय के निर्देश पर आयकर अधिकारियों के दल ने उनकी सीठियो स्थित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की.
सीठियो में शीतल प्रसाद के नाम पर 94 डिसमिल जमीन खाली पड़ी है. आयकर अधिकारियों के दल ने शुक्रवार को शीतल प्रसाद के सीठियो स्थित जमीन खाता नंबर 124, प्लॉट नंबर 78 पर नोटिस लगा कर उसे जब्त करने की सूचना सार्वजनिक की.
आयकर विभाग के पास शीतल प्रसाद का पता अपर बाजार सोनार पट्टी, थर्ड फ्लोर, कामधेनु अपार्टमेंट दर्ज है. हालांकि, यह कोयला व्यापारी फिलहाल इस पते पर उपलब्ध नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement