देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के अगार यात्री शेड के समीप सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार चार-पांच बदमाशों ने सिकदारडीह गांव निवासी जमीन कारोबारी रैवा राणा (46) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद बाइक सवार सभी बदमाश जसीडीह की तरफ भाग निकले. घटना के पूर्व रैवा अपने बड़े भाई नुनुलाल राणा के साथ डिस्कवर बाइक से पाचुकुड़ा स्थित जमीन पर काम कराने जा रहा था.
तभी पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उनलोगों को रोक लिया. नुनूलाल को खदेड़ कर भगा दिया और रैवा को सटा कर एक गोली सिर में व दो गोली सीने में मार दी. गोली लगते ही वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और दोनों बाइक में सवार अपराधी गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गये. अपराधियों के निकलते ही नुनूलाल जख्मी पड़े भाई के पास पहुंचा.
राहगीरों की मदद से रैवा को उठा कर सदर अस्पताल लाया. यहां डॉक्टर ने देखते ही रैवा को मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक गोली व दो खोखा बरामद किया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब पांच घंटे तक जसीडीह-चकाई मुख्य पथ उपाध्याय पेट्रोल पंप के समीप जाम कर दिया.