रांची : झारखंड की राजधानी के एक कब्रिस्तान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस रातू रोड कब्रिस्तान पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : मधुबन के जंगल में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़
पुलिस ने आशंका जतायी है कि व्यक्ति की कहीं अन्यत्र हत्या करके शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन करके इसकी जानकारी दी, तो पुलिस की टीम वहां पहुंची.
पुलिस ने बताया कि कब्रिस्तान परिसर में खून के निशान देखकर लोगों ने सुखदेवनगर थाना को सूचना दी. कोतवाली डीएसपी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गये हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.