14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के पॉकेटमारों की हिम्मत देखिये, हवलदार की जेब से ले उड़े 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड

रांची: झारखंड की राजधानी में अपराधियों के साथ-साथ पॉकेटमारों के भी हौसले बुलंद हैं. शहर में चलने वाली सिटी बसों में पॉकेटमारोंका गिरोह सक्रिय है.गिरोह में शामिल पॉकेटमारों को पुलिस का भीखौफनहीं है. गुरुवार को एक पॉकेटमार ने पुलिस वाले की ही जेब में हाथ डाल दिया. जेब से 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और […]

रांची: झारखंड की राजधानी में अपराधियों के साथ-साथ पॉकेटमारों के भी हौसले बुलंद हैं. शहर में चलने वाली सिटी बसों में पॉकेटमारोंका गिरोह सक्रिय है.गिरोह में शामिल पॉकेटमारों को पुलिस का भीखौफनहीं है. गुरुवार को एक पॉकेटमार ने पुलिस वाले की ही जेब में हाथ डाल दिया. जेब से 40 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य चीजें निकाल लीं.

कौन है पूर्व सबजोनल नक्सली कमांडर अरविंद, साथियों ने घर में घुसकर सिर में भर दिये पांच पीतल

टाटानगर के एक थाना में पदस्थापित हवलदार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा गुरुवार को बस से रांची आये थे. हाईकोर्ट जाना था, सो कांटाटोली में बस से उतरने के बाद सिटी बस में सवार हो गये. यात्रा के दौरान ही किसी ने उनकी जेब पर हाथ साफ कर दिया. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी जेब में 40 हजार रुपये से कुछ ज्यादा कैश था.सारेपैसे निकाल लिये. जेब में एटीएम,आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत कुछ जरूरी कागजात भी थे,जो पॉकेटमारलेगये.

Jharkhand : उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड के सभी मदरसों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगान, हर प्रखंड में बनेगा आदर्श स्कूल

जमशेदपुर के पास स्थित जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित हवलदार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा केस डायरी जमा करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट जा रहे थे. इस संबंध में लोअर बाजार थाना में श्री विश्वकर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करवायीहै. बताया जाता है कि ट्रैफिक पोस्ट के अधिकारियों को हर दिन सिटी बस में पॉकेटमारी की शिकायत मिलती है, लेकिन पुलिस इस गिरोह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें