Viral Video: भारत जितना खूबसूरत देश है, उतना ही अनोखी और हैरान करने वाली घटनाओं से भरा भी है. इसका ताजा उदाहरण इस वीडियो में साफ दिख जाता है. एक विदेशी टूरिस्ट ने ऐसा पल सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो भारत की रोजमर्रा की अनोखी घटनाओं को बखूबी दिखाता है. Instagram पर Pablo Garcia नाम के यूजर ने एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ऑटो रिक्शा से शूट किया गया है.
वीडियो में एक बछड़ा बड़े आराम से दूसरे ऑटो रिक्शा में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि वह व्यस्त बेंगलुरु की सड़क पर चल रहा है. यह नजारा मजेदार और हैरान कर देने वाला दोनों है और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान जल्दी ही खींच चुका है. आइए देखते हैं इस वीडियो को.
ऑटो में मजे लेता दिखा बछड़ा
छोटे से वीडियो में कैमरा जैसे ही गुजर रहे एक ऑटो पर घूमता है, तो उसमें एक बछड़ा आराम से बैठा दिखता है. बछड़ा इतनी आराम से बैठा रहता है जैसे बिलकुल किसी आम यात्री की तरह. क्लिप पर लगे टेक्स्ट में लिखा है, ‘India has the best surprises.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभी तक 41,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग कमेंट्स में बड़े उत्साह से अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे देखकर खुशी, हैरानी और हंसी जाहिर की, और इस पल को पूरी तरह इंडियन और बेंगलुरु वाला वाइब बताया.
Viral Video: देखें वीडियो
लोगों ने किए कमेंट्स
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. कई यूजर्स ने इस मजेदार सीन पर अपनी-अपनी राय शेयर की. एक यूजर ने लिखा, ‘भारत नए लोगों को आसानी से समझ नहीं आता.’ एक और ने माजाकिया अंदाज में लिखा, ‘भारत में तुम्हारा स्वागत है भाई.’ एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ‘गाय ने उनको नए जगह छोड़ने को कहा होगा’, तो एक ने लिखा, यह पल बिलकुल ही चौंकाने वाला था. किसी ने लिखा, ‘इसने तो मुझे हंसा दिया.’
यह भी देखें: Viral Video: हाथी ने सूंड से उड़ाया बारिश जैसा पानी, डॉगी मस्त होकर नहाता रहा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे खुश

