संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाया. इस दौरान आमजनों की समस्याओं को सुना. जनता दरबार में फरियादियों ने अपनी शिकायतें डीसी के समक्ष रखी. इसमें राशन, भू अर्जन, पेंशन, आंगनबाड़ी सेविका नियुक्ति, अवैध रूप से शराब पीने, झारसेवा से जुड़े मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए आवेदनों को अधिकारियों को अग्रसारित किया. वहीं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया. फरियादी ने डीसी को बताया कि सूर्य मंदिर के सामने असामाजिक तत्व के लोग जमावड़ा लगा शराब पीते हैं, जिससे मंदिर जाने वालों खासकर महिलाओं को काफी असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है. डीसी ने समस्या को सुनकर तुरंत संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. वहीं मंदिर के पास पर्याप्त रोशनी नहीं होने को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सूर्य मंदिर के पास हाइमास्ट लाइट लगा दी जायेगी. आंगनबाड़ी सेविका की नियुक्ति से जुड़े मामले जो 2023 में चयन के बाद से लंबित है. डीसी ने संबंधित अधिकारी को नियुक्ति संबंधित अड़चनों को दूर करते हुए 01 सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

