21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश और संविधान को बचाने के लिए हो रहा है लोकसभा चुनाव : तेजस्वी

गोपालगंज/सीवान/छपरा/हाजीपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड के नौतन में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम, सीवान के दरौंदा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के खेल मैदान में हिना शहाब, छपरा के महाराजगंज लोस क्षेत्र के श्री ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर के मैदान में रणधीर सिंह व […]

गोपालगंज/सीवान/छपरा/हाजीपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड के नौतन में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र राम, सीवान के दरौंदा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के खेल मैदान में हिना शहाब, छपरा के महाराजगंज लोस क्षेत्र के श्री ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर के मैदान में रणधीर सिंह व हाजीपुर के महुआ के गांधी मैदान में शिवचंद्र राम के समर्थन में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने बिहार के सीएम पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश और मोदी की गीदड़ भभकी से डरनेवाले नहीं हैं.

लालूजी को रांची में प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम कि लालू जी शेर हैं. उन्होंने कहा कि देश को बचाने, संविधान को जीवित रखने, लालूजी को न्याय दिलाने का चुनाव है. एक तरफ मोदी जी हैं, तो दूसरी तरफ राहुल गांधी. तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही केस में जगन्नाथ मिश्र को बेल दे दिया गया है और इन्हें सजा दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें