29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी से लूटे एक लाख रुपये

लालगंज नगर : थाना क्षेत्र के रौंदीपोखर गांव में अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी से एक लाख 31 हजार 196 रुपये लूटने का मामला सामने आया है. फाइनेंस कर्मी उसी गांव के पांच समूहों से कलेक्शन करके लालगंज आ रहा था. लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग से कुछ पश्चिम ही था कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना […]

लालगंज नगर : थाना क्षेत्र के रौंदीपोखर गांव में अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी से एक लाख 31 हजार 196 रुपये लूटने का मामला सामने आया है. फाइनेंस कर्मी उसी गांव के पांच समूहों से कलेक्शन करके लालगंज आ रहा था.

लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग से कुछ पश्चिम ही था कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. इस बात की जानकारी होते ही काफी लोग जुट गये. लालगंज, करताहां थाना भी मौके पर पहुंची, तबतक अपराधी भाग चुके थे. इस संबंध में फाइनेंस कर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को रौंदीपोखर गांव में वसूली करने जाता है. वहां ब्रांच मैनेजर मंटुलाल भी पहुंचा था. पैसे की वसूली करके दोनों अलग-अलग अपनी बाइकों से लालगंज के लिए चले. ब्रांच मैनेजर अपनी बाइक से आगे आगे चल रहे थे
और फाइनेंस कर्मी उनके पीछे पीछे. इसी क्रम में समरहिल स्कूल से पश्चिम एक बाइक पैशन प्रो पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के बाइक में ठोकर मार दी, जिस वह असंतुलित होकर उलट गया. इसी बीच अपराधियों ने बैग छीन लिया और पश्चिम की तरफ भाग चले. फाइनेंस कर्मी के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि एक लाख 31 हजार 196 हजार की लूट हुई है. इस कंपनी के फाइनेंस कर्मी के साथ यह तीसरी घटना है. इसके पहले नामिडीह से और भगवानपुर पकड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास की लूट की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें