Advertisement
बेटे ने मां को बताया डायन, मारपीट
पतोहू ने सास पर लगाया डायन का आरोप लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के करताहां थाना घटारो दलित बस्ती में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां पर डायन का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घटना घटारो दक्षिणी पंचायत स्थित घटारो टोला स्थित दलित बस्ती की है. उस बस्ती में […]
पतोहू ने सास पर लगाया डायन का आरोप
लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के करताहां थाना घटारो दलित बस्ती में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां पर डायन का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घटना घटारो दक्षिणी पंचायत स्थित घटारो टोला स्थित दलित बस्ती की है. उस बस्ती में रह रहें रामेश्वर राम के दोनों बेटे प्रमोद राम और सुबोध राम अलग-अलग रहते है.
पिता रामेश्वर राम और मां सुमित्रा देवी बड़े बेटे प्रमोद के साथ रहकर गुजर बसर करती है. छोटे लड़के सुबोध राम को बीते सोमवार को सदर अस्पताल हाजीपुर में एक पुत्र जन्म लिया.
अगले दिन मंगलवार की दोपहर किसी कारणवश नवजात की मौत हो गयी. इसी आवेश में आकर सुबोध राम और उसकी पत्नी महासुंदरी देवी ने डायन का आरोप लगाते हुए सुमित्रा देवी के साथ मारपीट करने लगे. बचाने पहुंचे पति रामेश्वर राम को बेरहमी पिटायी कर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिये निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया.घायल सुमित्रा देवी ने बताया की सुबोध पूर्व में भी मेरे साथ मारपीट किया था. रामेश्वर राम ने बताया की सुबोध बराबर नशे में धुत रहता है. वह किस समय क्या कर देगा उसका कोई ठिकाना नहीं है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही दंपती की तीनों बेटी पहुंच गयी है और अपने मां-पिता का देखभाल करने का भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement