29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी बेटे ने पीट-पीट कर ले ली मां की जान, बहू ने पुलिस को बतायी पूरी कहानी… पढ़ें

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात दिग्धी पूर्वी के लालपोखर गांव में एक नशेड़ी व सनकी बेटे ने जमीन बेच कर पैसे देने की मांग को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद में वृद्धा मां की गला दबा कर व पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना रविवार करीब 8.30 बजे हुई. घटना के […]

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात दिग्धी पूर्वी के लालपोखर गांव में एक नशेड़ी व सनकी बेटे ने जमीन बेच कर पैसे देने की मांग को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद में वृद्धा मां की गला दबा कर व पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना रविवार करीब 8.30 बजे हुई. घटना के बाद मृतका उर्मिला देवी (65) की पतोहु व आरोपी दीपक की पत्नी सुधा देवी ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को पड़ोस के ग्रामीणों के सहयोग से दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

पैसे की मांग को लेकर शुरू हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार रविवार की रात दीपक का मां के साथ पैसे की मांग को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हुई. उसके बाद विक्षिप्त दीपक ने अपनी मां को कमरे के अंदर जाने का हुक्म दिया और स्वयं आग जला कर उसके समीप बैठ गया. घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में आरोपी की पत्नी ने बताया है कि जब विवाद के बाद उसका पति आग के समीप बैठा था, उसी समय वह अपने तीन बच्चों के साथ कमरे के अंदर सोने चली गयी.

इसी बीच मां के कमरे से उनके जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. नशेड़ी व सनकी बेटे की मार से तड़पती हुई बोली कि मुझे जान से मत मारो, मैं तुम्हें जमीन बेच कर पैसे दूंगी. बावजूद इसके दीपक मां को बेदर्दी के साथ पीटता रहा. कुछ देर बाद मां की आवाज मिलनी बंद हो गयी. तब तक वो मर चुकी थी.

चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती थी मृतका

मृतका लालपोखर निवासी स्व. जामुन राय की पत्नी है. वह नगर के यादव चौक के समीप चाय-नाश्ते की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करती थी. मां के हत्यारे व सनकी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पत्नी के बयान पर सदर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोपी की पत्नी सुधा ने बताया है कि उसका पति नशीले पदार्थों का सेवन करते रहने के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुका है. उसका इलाज डॉ. एचएन राय के यहां चल रहा है.

अक्सर मां से पैसे की करता था मांग
आरोपी की पत्नी ने बताया, वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिये पैसों की मांग किया करता था. नहीं दिये जाने पर विवाद खड़ा करता था. रविवार को भी कुछ इसी तरह के विवाद को लेकर उसने अपनी मां की जान ले ली. प्राथमिकी में कहा गया है कि दीपक अक्सर अपनी मां, बच्चों एवं पत्नी के साथ मार पीट किया करता था. रविवार की रात दीपक के पीटने पर मां के चिल्लाने के बाद पत्नी ने पड़ोसी व रिश्तेदार कौशल सहित अन्य लोगों को सूचना दी. जब तक वे लोग पहुंचे तब तक मां सदा के लिये खामोश हो चुकी थी.

क्या कहते है पुलिस अधिकारी

हाजीपुर, सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुरनेबताया कि दिग्घी पूर्वी स्थित लालपोखर गांव में एक वृद्धा महिला की बेटे द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने की सूचना पर सदर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. आरोपी दीपक की पत्नी सुधा के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें