निर्मली. एसएसबी 45वीं बटालियन असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर भावना कुमारी व सहयोगी द्वारा भारत-नेपाल बॉर्डर कुनौली सीमा पर लोगों के बीच मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि यह कार्यक्रम एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह के निर्देशानुसार भारत-नेपाल बॉर्डर पर कुनौली एवं नियोर सीमा क्षेत्र में तस्करी के विरुद्ध लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से मानव तस्करी व अन्य कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक किया गया. जवानों द्वारा लोगों को बताया गया कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी के विरुद्ध विभाग अलर्ट है. मानव तस्करी व अन्य प्रतिबंधित पदार्थ के रोकथाम के लिए विभाग सतर्क है. लोगों को बताया गया कि अपने बच्चों को किसी के बहकाबे में नहीं आने दें. किसी भी विपरीत परिस्थिति में वे अपने परिजनों से अवश्य बात करें और जरूरत महसूस होने पर पुलिस की मदद लें. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी एक गंभीर अपराध है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान मानव तस्करी के रोकथाम के दिशा में भी काफी मजबूती के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. मानव तस्करी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना अतिआवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है