9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप ने दलित–महादलित बस्तियों में कंबल वितरण अभियान किया शुरू

नगर परिषद आम जनता की मूलभूत जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं

– शहर में बांटे जाएंगे 8000 कंबल – प्रत्येक वार्ड को आवंटित किये गये 250 कंबल सुपौल. कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद सुपौल द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों की दलित एवं महादलित बस्तियों में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड से सबसे अधिक प्रभावित वृद्ध, दिव्यांग एवं गरीब वर्ग को राहत प्रदान करना है. इस मौके पर नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा शीतलहर को देखते हुए नगर परिषद द्वारा हर वार्ड को 250 कंबल आवंटित किए गए है. पूरे नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 8000 कंबल का वितरण किया जाएगा. हमारा प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो. विशेष रूप से वृद्ध, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है. कहा कि नगर परिषद आम जनता की मूलभूत जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं. ऐसे जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने भी वितरण व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि सभी वार्डों में पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से कंबल वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है. कंबल वितरण कार्यक्रम में पार्षद गगन ठाकुर, शिवराम यादव, कामेश्वर पासवान, मनीष कुमार, शिवजी कामत, मिथिलेश कुमार, राजा हुसैन, मो जावेद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम से लाभान्वित लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था. वहीं नगर परिषद की इस पहल की आमजन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel