सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के कुसहा गांव के वार्ड नंबर 04 में मंगलवार को एक युवक ने एक अजगर सांप को पकड़ कर प्लास्टिक के बोरे बंदकर वन विभाग को जानकारी दी. कुशहा निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 8 फीट का लंबा अजगर उसके मवेशी बांधने वाले घर में अचानक घुस गया. घर में बंधी एक बकरी का गला काट दिया. इसके बाद योगेंद्र कुमार ने अपना साहस का परिचय देते हुए अजगर सांप को पकड़ कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया. समाचार प्रेषण तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंची थी. अजगर सांप को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

