सुपौल : दो अलग-अलग बरात से लौट रही दो वाहनों के बीच रविवार की रात टक्कर हो गयी. सदर प्रखंड के बकौर और नुनुपट्टी के बीच हुए हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Advertisement
दो बरात वाहनों में टक्कर, दो की मौत
सुपौल : दो अलग-अलग बरात से लौट रही दो वाहनों के बीच रविवार की रात टक्कर हो गयी. सदर प्रखंड के बकौर और नुनुपट्टी के बीच हुए हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल […]
सहरसा में थी दाेनों बरात : दोनों बरात सहरसा जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या एक सरस्वती नगर से सदर प्रखंड के बैरो पंचायत स्थित पाखर तथा बकौर पंचायत आयी थी. जहां भोजन के बाद रात करीब 01:30 बजे वापस लौटने के दौरान नुनुपट्टी व बकौर के बीच बोलेरो और कार में ओवरटेक करने के दौरान
दो बरात वाहनों…
टक्कर हो गयी. घटना में बोलेरो पलट कर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. जबकि कार सवार शंभू भगत व जयकांत यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. बोलेरो चालक बैजनाथपुर निवासी प्रमोद चौरसिया (40) के अनुसार अचानक एक सांड़ बीच सड़क पर आ गया. इस कारण उसने ब्रेक लगाया और बोलेरो और कार में टक्कर हो गयी.
परिजन पहुंचे अस्पताल : सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दोनों मृतक के शव का भी सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक शंभू के पिता विनोद भगत ने बताया कि रात करीब दो बजे ग्रामीणों द्वारा उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे सदर अस्पताल पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इधर, घायलों में धनिक लाल साह, केडी ठाकुर, रजत कुमार, राजन कुमार, प्रमोद चौरसिया, आशीष कुमार, सन्नी कुमार, रमण कुमार व बाबुल कुमार शामिल हैं. खास बात यह है कि सभी की उम्र लगभग 16 से 22 वर्ष के बीच की है. जबकि दोनों मृतकों की उम्र भी इसी आसपास की बतायी जाती है.
12 अप्रैल को होनी थी शंभू की शादी : बेटे की मौत की सूचना पर शंभू के पिता विनोद भगत सोमवार की अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंचे. जहां बेटे का शव देख उनका कलेजा फट गया. हृदय विदारक स्वर के बीच वह अपने बेटे को खोने का गम किसी से ठीक ढंग से बयां भी नहीं कर पा रहे थे. शंभू के एक परिजन ने बताया कि वह परिवार का सबसे होनहार लड़का था और फिलहाल सहरसा में उसका गल्ला का कारोबार चलता है. उसकी कमाई भी लाखों में थी. 12 अप्रैल को शंभू का विवाह तय हुआ था. इसको लेकर घर में उत्साह का माहौल था और शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी थी. लेकिन अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. जबकि शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सुपुर्द करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
नौ जख्मी, सभी सहरसा के वार्ड एक के हैं निवासी
बकौर-नुनुपट्टी के बीच अोवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement