21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा का परिणाम आते ही उड़ी नींद

अफसोस मूल्यांकन रिपोर्ट से शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, विभाग सख्त नामांकित चार लाख 62 हजार 60 बच्चों में से तीन लाख 67 हजार 176 छात्रों ने दी परीक्षा सुपौल : समाज के सभी बच्चों को समान तरीके से शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके, इसे लेकर शिक्षा व्यवस्था को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया. […]

अफसोस मूल्यांकन रिपोर्ट से शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, विभाग सख्त

नामांकित चार लाख 62 हजार 60 बच्चों में से तीन लाख 67 हजार 176 छात्रों ने दी परीक्षा
सुपौल : समाज के सभी बच्चों को समान तरीके से शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके, इसे लेकर शिक्षा व्यवस्था को मौलिक अधिकार में शामिल किया गया. साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की गरज से कई प्रकार की योजना भी संचालित की गयी. यहां तक कि सरकार द्वारा नामांकित छात्रों को संस्कारित कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालयों को समुचित संसाधन से लैस कराया जा रहा है. बावजूद इसके बीते दिनों जिले भर में संचालित सभी विद्यालयों में आयोजित हुई मूल्यांकन सह अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल विभाग की नींद उड़ा रखा है.
बीते कई वर्षों से सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुरूप कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा था. मूल्यांकन का आंकड़ा देख विभाग शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कराये जाने की कवायद में जुट गयी है. मालूम हो कि पूर्व में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की स्थित पर एनसीईआरटी द्वारा राज्य भर में संचालित प्रारंभिक विद्यालयों का सर्वे भी कराया गया था. वहीं कई जानकारों के मुताबिक शिक्षा के स्तर में हुई गिरावट में पुस्तकों की उपलब्धता नहीं होना भी बताया जा रहा है.
3,67,176 बच्चों में से 9013 बच्चों को ए ग्रेड : गौरतलब हो कि जिले भर के विद्यालयों में कुल चार लाख 62 हजार 60 बच्चे नामांकित हैं. बीते दिनों विभाग द्वारा ली गयी अर्द्ध वार्षिक सह मूल्यांकन परीक्षा में तीन लाख 67 हजार 176 बच्चे शामिल हुए. वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका के अनुरूप महज नौ हजार 13 बच्चों को ग्रेड ए, 97 हजार 326 को बी, एक लाख 95 हजार 619 को सी प्राप्त हुआ. साथ ही 48 हजार 446 को डी तथा 16 हजार 772 को ई ग्रेड दिया गया.
मालूम हो कि विभाग द्वारा 81 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ए ग्रेड यानी बहुत अच्छा , 61 से 80 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को बी ग्रेड अर्थात अच्छा की श्रेणी में रखा गया है. वहीं 41 से 60 फीसदी प्राप्तांक लाने वाले छात्रों को सी ग्रेड यानी संतोषप्रद बताया गया है. जबकि 33 से 40 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को डी ग्रेड देकर प्रयास की आवश्यकता बताया गया है. साथ ही शून्य से 32 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को ई ग्रेड की श्रेणी देकर विशेष शिक्षण दिये जाने की बात कही गयी है.
चौंकानेवाला है एनसीइआरटी का सर्वे रिपोर्ट : मालूम हो कि पूर्व में एनसीईआरटी दिल्ली के एनएएस द्वारा कक्षा पांच तक के सभी विद्यालयों की भाषा, गणित व पर्यावरण अध्ययन विषयों पर सर्वे कराया गया था. जहां उक्त सभी विषयों में बच्चों का औसत प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से कम पाया गया. यहां तक कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्र- छात्राओं तथा विभिन्न सामाजिक कोटि के बच्चों का प्रदर्शन में कोई खास अंतर नहीं होने की जानकारी दी गयी. सर्वें रिपोर्ट के अनुसार कक्षा पांच के छात्रों ने भाषा के प्रश्नों का मात्र 29 फीसदी, गणित के प्रश्नों का 45 प्रतिशत तथा पर्यावरण अध्ययन में 43 प्रतिशत बच्चों द्वारा समुचित जवाब मिल पाया.
विभाग ने जारी किया निर्देश : छात्रों की वर्तमान स्थिति को देख बेहतर भविष्य के लिए विभाग ने सख्त कदम उठाया है. डीपीओ सर्व शिक्षा के ज्ञापांक 1135 एसएसए के माध्यम से जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी व विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी विद्यालयों में 26 व 27 दिसंबर को शिक्षक व अभिभावकों की बैठक होगी. जहां एनसीईआरटी का सर्वे रिपोर्ट व अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन परिणामों पर चर्चा करायी जायेगी. डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह से सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के उपरांत सी, डी व ई ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए दैनिकी दो विशेष कक्षा प्रारंभ किया जायेगा.
प्रखंडवार बच्चों का मूल्यांकन रिपोर्ट
क्रम प्रखंड शामिल बच्चे ग्रेड ए बी सी डी ई
1. प्रतापगंज 17357 300 4470 9763 2350 1004
2. पिपरा 31913 1187 10483 16297 2618 1328
3. मरौना 28689 254 4443 14758 5908 3326
4. बसंतपुर 25701 423 5139 13234 4245 2660
5. सरायगढ़ 25060 538 7693 13171 2878 780
6. राघोपुर 38748 164 7236 21429 9487 432
7. छातापुर 43543 617 10717 23027 6015 3167
8. किसनपुर 27193 641 7450 16416 2430 256
9. सुपौल 58744 3365 20559 29305 4574 941
10. त्रिवेणीगंज 51052 1252 14793 28533 4931 1543
11. निर्मली 18646 272 4343 9686 3010 1335
कुल 367176 9013 97326 195619 48446 16772

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें