Advertisement
तीसरे दिन भी मतगणना जारी
कहीं खुशी-कहीं गम. पानकला देवी को मिली ग्राम कचहरी की कमान पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना में तीसरे दिन शुक्रवार को हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच दिघिया, बेला सिंगार मोती, मझारी व हरियाही पंचायत का मतगणना कार्य प्रारंभ कराया गया. मतगणना के उपरांत पंचायतों का परिणाम निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास […]
कहीं खुशी-कहीं गम. पानकला देवी को मिली ग्राम कचहरी की कमान
पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना में तीसरे दिन शुक्रवार को हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच दिघिया, बेला सिंगार मोती, मझारी व हरियाही पंचायत का मतगणना कार्य प्रारंभ कराया गया. मतगणना के उपरांत पंचायतों का परिणाम निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह के द्वारा घोषित किया गया.
निर्मली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना में तीसरे दिन शुक्रवार को हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच दिघिया, बेला सिंगार मोती, मझारी व हरियाही पंचायत का मतगणना कार्य प्रारंभ कराया गया. मतगणना के उपरांत पंचायतों का परिणाम निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह के द्वारा घोषित किया गया. घोषित परिणाम के अनुसार मझारी पंचायत से मुखिया पद से अर्जुन कुमार मेहता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम उद्गार पंडित को 53 मतों से पराजित किया. श्री मेहता को कुल 642 मत मिले. जबकि श्री पंडित को 589 मत प्राप्त हुए. वहीं बेला सिंगार मोती पंचायत से मुखिया पद पर सिकिलीया देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिरीका देवी को 288 मतों से पराजित किया. सिकिलीया देवी को 1006 मत मिले. वहीं अमिरीका देवी को 718 मत मिले.
पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-08 से जनक लाल साह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार ठाकुर को 324 मतों से पराजित किया. श्री साह को कुल 790 मत मिले जबकि श्री ठाकुर को 466 मत प्राप्त हुए. जबकि सरपंच पद पर पान कला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम कला देवी को 128 मतों से पराजित किया. पानकला देवी को कुल 961 मत प्राप्त हुए जबकि प्रेम कला देवी को 833 मत प्राप्त हुए. वहीं दिघिया पंचायत से मुखिया पद पर सुदामा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चन्द्र प्रभा देवी को 340 मतों से पराजित किया. सुदामा देवी को 1440 मत मिले वहीं चन्द्र प्रभा देवी को 1100 मत मिले.
वहीं पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 07 से लक्ष्मी सरदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मधुसुदन सरदार को 159 मतों से पराजित किया. लक्ष्मी सरदार को कुल 884 मत मिले जबकि मधुसुदन सरदार को 775 मत ही प्राप्त हुए. वहीं सरपंच पद पर हेमलता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन कुमारी को 206 मतों से पराजित किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि हरियाही पंचायत का मतगणना कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement