भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर में रविवार को बच्ची की हुई थी हत्या
Advertisement
बच्ची की हत्या मामले में पिता व दादा गिरफ्तार
भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर में रविवार को बच्ची की हुई थी हत्या छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर नौ में रविवार को 14 माह की अबोध बच्ची की गर्दन मरोड़ कर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जबकि शव का […]
छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नंबर नौ में रविवार को 14 माह की अबोध बच्ची की गर्दन मरोड़ कर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पिता व दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जबकि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृत बच्ची की मां व नाना- नानी को सौंप दिया गया है. मृत बच्ची भारती कुमारी की मां सविता देवी के आवेदन पर पुलिस द्वारा थाना कांड संख्या 08/16 दर्ज किया गया है़ जिसमें पति लाल मुखिया व ससुर महादेव मुखिया पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
मानवता को तार-तार कर देने वाली इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी और पिता द्वारा अबोध बच्ची की निर्मम हत्या को जघन्य अपराध बताया जा रहा है.घटना की जानकारी के बाद डीएसपी त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी सोमवार को भीमपुर थाना पहुंचे और पुलिस द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई से अवगत होने के बाद बच्ची की मां का बयान दर्ज करने उसके मायके व ससुराल पहुंचे़ दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 14 माह पूर्व बच्ची का जन्म हुआ था.
जिसे नाजायज औलाद बताकर पति विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करता था़ पति द्वारा महिला की पिटाई एवं प्रताड़ना में ससुर की भी सहमति थी़ बताया है कि रविवार को अपराह्न काल इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ़ इसी दौरान उसके पति लाल मुखिया ने बच्ची को उसके गोद से छीन लिया और कुछ दूर ले जा कर बच्ची का कान अपने दांत से काट लिया़ बच्ची के रोने की आवाज सुन कर जब तक मां पहुंची उसके पति ने बच्ची का गर्दन मरोड़ दिया़ गर्दन मरोड़े जाने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement