बम विस्फोट में बालक जख्मी, पांच जिंदा बम बरामद फोटो- 05,06,कैप्सन- बाल्टी में रखा बम व जख्मी बालकप्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के वीणा गांव स्थित आम के बगीचे में शनिवार को बम फटने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बम की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक का उपचार पुलिस की देख-रेख में जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डाॅ कुमार एकले, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा एवं सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव पुलिस बल के साथ वीणा पहुंचे. पुलिस ने वहां से पांच बम बरामद किया है. बम को निष्क्रिय करने के लिए फिलहाल उसे पानी में रखा गया है. साथ ही बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है. थैले में रखा था बमवीणा गांव स्थित ब्रह्म स्थान के समीप नंद किशोर झा के आम के बगीचे में एक थैले में बम को छिपा कर रखा गया था. वीणा गांव स्थित धपड़िया टोले के आठ- दस बच्चे शनिवार को उक्त बगीचे में बकरी चराने गये थे. इनमें रामचंद्र राय का दस वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार भी था. ग्रामीणों के अनुसार, पप्पू की नजर उक्त थैले पर पड़ी, तो उसने थैले को आम के पेड़ के समीप लाया और जिज्ञासा वश उसमें से एक बम को खोलने लगा. तभी जोरदार धमाका हुआ और पप्पू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. निजी क्लिनिक में चल रहा उपचार धमाके के बाद जुटे लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस को भी सूचना दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी बालक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जख्मी बालक का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि उसके बाएं हाथ की दो अंगुलियां काट कर हटानी पड़ीं.————-किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अथवा कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए अपराधियों ने बम को छिपा कर रखा था. बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया है. उनके आने पर बम को निष्क्रिय किया जायेगा. डाॅ कुमार एकले, एसपी
BREAKING NEWS
बम वस्फिोट में बालक जख्मी, पांच जिंदा बम बरामद
बम विस्फोट में बालक जख्मी, पांच जिंदा बम बरामद फोटो- 05,06,कैप्सन- बाल्टी में रखा बम व जख्मी बालकप्रतिनिधि, सुपौलसदर थाना क्षेत्र के वीणा गांव स्थित आम के बगीचे में शनिवार को बम फटने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बम की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement