विद्यालय प्रधान हुए ग्रामीणों के शिकार साफ करने के लिए निकला रहे थे चावनग्रामीण समझे, कालाबाजारी के लिए निकाला गया है चावनग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को लिया हिरासत मेंस्टॉक पंजी की जांच में कालाबाजारी की सूचना निकली झूठी फोटो – 8कैप्सन – खाद्यान्न का वजन करते कर्मीप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय धरहरा महादेव स्थान में एक अजीबोगरीब मामला बुधवार को सामने आया. मालूम हो कि विद्यालय प्रधान श्याम यादव द्वारा चावल निकाला जा रहा था. चावल की मात्रा अधिक रहने के कारण स्थानीय लोगों ने एमडीएम के चावल की कालाबाजारी किये जाने को लेकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राघोपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा चावल सहित विद्यालय प्रधान को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे. साथ ही पुलिस ने बीइओ को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बीइओ से आग्रह किया कि वे विद्यालय की स्टॉक पंजी की जांच करें. इसके बाद विभागीय पदाधिकारी की पहल पर विद्यालय प्रधान को छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे विद्यालय प्रधान को छोड़े जाने पर जिला एमडीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को उक्त मामले की सूचना दिया. पदाधिकारी ने गुरुवार को मामले की समुचित जांच कराये जाने को लेकर एमडीएम प्रखंड साधन सेवी सनोज कुमार को भेजा. प्रखंड साधन सेवी श्री कुमार ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में स्टॉक में रखे चावल की मापी करायी. अभिलेख पंजी के मुताबिक चावल उतना ही कम था, जितना चावल पुलिस थाने लेकर गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के दैनिक खपत से अधिक विद्यालय प्रधान द्वारा स्टॉक से चावल निकाले जाने पर उन्होंने संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी. वहीं रसोइया ने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा खपत से अधिक चावल इस कारण निकाला गया था, ताकि उसे साफ कराया जा सके. रसोइया ने यह भी बताया कि ठंड व कुहासे का समय है. मौसम साफ रहने के कारण वे सभी एक पखवारे तक उपयोग होने वाले चावल को चुन कर रखना चाहते थे. पर, कुछ लोग इस प्रकार की कार्रवाई कर विद्यालय प्रधान की छवि को खराब करना चाहते हैं. इस घटना से प्रतीत होता है कि शिक्षा को स्थानीय लोगों के हवाले किया जाना कितना सार्थक है.
BREAKING NEWS
वद्यिालय प्रधान हुए ग्रामीणों के शिकार
विद्यालय प्रधान हुए ग्रामीणों के शिकार साफ करने के लिए निकला रहे थे चावनग्रामीण समझे, कालाबाजारी के लिए निकाला गया है चावनग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को लिया हिरासत मेंस्टॉक पंजी की जांच में कालाबाजारी की सूचना निकली झूठी फोटो – 8कैप्सन – खाद्यान्न का वजन करते कर्मीप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड स्थित मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement