Advertisement
साइबर क्राइम के शिकार हो रहे खाताधारक
बैंक अधिकारी बन लोगों को फोन कर रहे साइबर अपराधी वीरपुर : इन दिनों वीरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में साइबर क्राइम ने लोगों को परेशान कर रखा है. अज्ञात नंबर से फोन कर लोगों को बैंक का अधिकारी बताये जाने की बात कही जा रही है. साथ ही खाताधारियों को बताया जाता है कि […]
बैंक अधिकारी बन लोगों को फोन कर रहे साइबर अपराधी
वीरपुर : इन दिनों वीरपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में साइबर क्राइम ने लोगों को परेशान कर रखा है. अज्ञात नंबर से फोन कर लोगों को बैंक का अधिकारी बताये जाने की बात कही जा रही है. साथ ही खाताधारियों को बताया जाता है कि आपका अकाउंट बंद होने वाला है. फिर खाताधारी को विश्वास में लेकर जारी पिन कोड और अकाउंट नंबर की जानकारी मांगी जाती है. खाता धारक को यह भरोसा दिलाया जाता है कि आपके मोबाइल पर कुछ ही मिनटों में नया पिन नंबर का मैसेज के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा. खाताधारक इधर नये पिन का इन्तजार करते रहते हैं और उनके खाते से साइबर अपराधी राशि उड़ा देते हैं.
वीरपुर सलिबाशा मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार साइबर क्राइम का शिकार होकर 11 हजार रुपया गंवा चुके हैं. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें भी मोबाइल पर फोन आया कि सेंट्रल ऑफिस से सीनियर अफसर बोल रहा हूं. बाद में पता चला कि वह साइबर क्राइम के शिकार हो चुके हैं. उन्हें भी बैंक अधिकारी का परिचय देकर एटीएम पर अंकित नंबर की जानकारी ली गयी.
बताया कि नंबर बताने के उपरांत ही उनके अकाउंट से 11 हजार रुपया निकाल लिये गया. बताया कि वे इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से किये. शाखा प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि बैंक अपने ग्राहकों से पिन के बारे में कभी पूछताछ नहीं करता. उन्होंने सुझाव दिया कि एटीएम से संबंधित जानकारी को सदा गुप्त रखें. वीरपुर वार्ड नंबर 06 के श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार के सुबह 7294930966 नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया.
जानकारी रहने के कारण वे ठगने से बचे. वीरपुर सेन्ट्रल बैंक के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि इस तरह का फोन आने पर थाने को तुरंत सूचित करें. वीरपुर थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इस तरह के फोन को नजरअंदाज करें तथा बैंक खाता से संबंधित जानकारी किसी को ना बतायें. आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement