14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न में डूबे जिलावासी, पर्यटन स्थलों पर रही लोगों की भीड़

नये साल के जश्न में डूबे जिलावासी, पर्यटन स्थलों पर रही लोगों की भीड़ फोटो-11 से 16 तक,कैप्सन-कोसी महासेतु के समीप पिकनिक मनाते व नाच गान का लुत्फ उठाते युवा, तिल्हेश्वर स्थान पर पूजा के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, कोसी बराज पर पर्यटकों की भीड़, कोसी नदी में नौका बिहार करते लोग, विष्णु मंदिर […]

नये साल के जश्न में डूबे जिलावासी, पर्यटन स्थलों पर रही लोगों की भीड़ फोटो-11 से 16 तक,कैप्सन-कोसी महासेतु के समीप पिकनिक मनाते व नाच गान का लुत्फ उठाते युवा, तिल्हेश्वर स्थान पर पूजा के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, कोसी बराज पर पर्यटकों की भीड़, कोसी नदी में नौका बिहार करते लोग, विष्णु मंदिर में पर्यटकों की भीड़, प्रभात खबर टोली, सुपौल नया साल 2016 का जिला वासियों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. मौके पर लोगों ने खुशियां मनायी. एक दूसरे को बधाईयां दी और कई संकल्प भी लिये. चहूंओर उत्सवी माहौल व्याप्त था. हालांकि बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी. लोग अपने घरों व पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनाने में मशगूल थे. मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध भी किया गया था. रात के 12 बजे ही फूटने लगे पटाखे नव वर्ष का उत्सव गुरुवार की आधी रात से ही प्रारंभ हो गया. विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित रोचक कार्यक्रमों में मशगूल शहर वासी रात के 12 बजते ही उत्सवी मूड में आ गये. लोगों ने एक दूसरे को मोबाइल, टेलिफोन व इंटरनेट के जरिये नव वर्ष की बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया. यह सिलसिला शुक्रवार की देर शाम तक जारी रहा. नव वर्ष में प्रवेश करते ही उत्साहित युवकों ने जम कर आतिशबाजी की और पटाखे भी फोड़े. इन सबको लेकर शहर देर रात तक गुलजार रहा.मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ नव वर्ष का शुभारंभ लोगों ने विभिन्न तरीकों से किया. हालांकि इनमें से अधिकांश लोगों ने अपने नये साल की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. यही वजह है कि जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में शुक्रवार की सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा. सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर नाथ मंदिर, हरदी दुर्गा स्थान, गणपतगंज स्थित विष्णु पद मंदिर जैसे स्थानों पर विशेष भीड़ देखी गयी. वहीं कई लोगों ने नेपाल स्थित सखड़ा मंदिर सहित अन्य देवालयों में जा कर दर्शन व पूजा -अर्चना किया. साथ ही नव वर्ष के मंगलमय होने की कामना भी की. कोसी महासेतु व कोसी बराज रहा हॉट स्पॉटनये साल के शुभारंभ के मौके पर लोगों ने पिकनिक का भी आयोजन किया. इनमें विशेष रुप से युवा वर्ग शामिल थे. पिकनिक को लेकर विभिन्न स्थानों का चयन किया गया था. जिनमें मुख्य रुप से सरायगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोसी महासेतु व भीम नगर स्थित कोसी बराज शामिल हैं. नव वर्ष के मौके पर इन स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. दूर-दराज से आये लोगों ने यहां तरह-तरह के लजीज भोजन बना कर नये साल का आनंद उठाया. इनमें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व पड़ोसी जिले के लोग भी शामिल थे. इन स्थानों पर संगीत की लहरियों पर युवाओं ने नाच गान का भी आनंद उठाया. साथ ही कोसी नदी में नौका बिहार का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. कोसी के कछार पर पिकनिक का आयोजन किया. बुजुर्गो के आशीर्वाद से शुरु हुई सुबह नव वर्ष के मौके पर लोगों ने अपने घर व समाज के बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पौराणिक भारतीय परंपराओं के मुताबिक लोगों ने अपने से बड़ों के पैर छूकर मंगलमय जीवन हेतु आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया. नहीं दिखा ग्रीटींग कार्ड, नेट का रहा चलन आधुनिकता के बदलते दौर में नये साल के मौके पर एक दूसरे को भेट किया जाने वाला परंपरागत ग्रीटींग कार्ड इस वर्ष तकरीबन विलुप्त देखा गया. हालांकि फैशन में बदलाव के बावजूद कई दुकानों में नामी गिरामी ब्रांड के ग्रीटींग कार्ड मौजूद थे. लेकिन ग्राहकों की उपस्थिति नदारत थी. दरअसल इंटरनेट के बढ़ते चलन ने इन काडार्े को अनुपयोगी बना दिया. नये साल के मौके पर इंटरनेट व इनके द्वारा संचालित सोशल साइटों की धूम रही. गुरुवार की रात घड़ी की सुई के बारह बजे पर पहुंचते ही विशेष कर युवा वर्ग इन साइटों के इस्तेमाल में व्यस्त हो गये. फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल साइटों का जम कर इस्तेमाल किया गया. इनके द्वारा लोगों ने एक दूसरे को मैसेज, फोटो व अन्य सामग्रियां भेज कर नव वर्ष की शुभकामना दी. विभिन्न सोशल साइटों द्वारा इस मौके पर नये व आधुनिक तरीके के मैसेज भी तैयार किये गये थे. वहीं कई लोगों ने स्कॉयपी व इमो जैसे एप के जरिये वीडियो कांलिग कर एक दूसरे को नये साल की शुभकामना दी.भजन व कीर्तन का हुआ आयोजन नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर जिला मुख्यालय व जिले के अन्य हिस्सों में अवस्थित कई मंदिर व देवालयों में भजन -कीर्तन आदि का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर, स्टेशन परिसर, बस पड़ाव व दक्षिणी रेलवे ढ़ाला स्थित महावीर मंदिरों में गुरुवार की संध्या से ही अष्टयाम कीर्तन का आयोजन किया गया है. महावीर चौक अष्टयाम समिति के अध्यक्ष राम नारायण साह व सचिव चुन्ना ठाकुर ने बताया कि नौ दिवसीय अष्टयाम नौ जनवरी तक जारी रहेगा. इसके अलावा मुख्यालय के आसपास भी अष्टयाम व कीर्तन का आयोजन किया गया है. जिसमें सदर प्रखंड के पिपरा खुर्द व अन्य स्थानों पर भी नव वर्ष के मौके पर विशेष कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें