त्रिवेणीगंज : मनरेगा कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत के मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों के साथ मनरेगा योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पीओ श्री झा ने योजना में पारदर्शिता के लिए कार्य आरंभ से पूर्व सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सूचना पट्ट में योजना से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए.ताकि आम लोगों को उनके पंचायत में चल रहे योजना के बारे में सही जानकारी उपलब्ध हो सके. पीओ श्री झा ने कहा कि मानव दिवस सृजन में वृद्धि से मजदूरों के पलायन पर रोक लगेगा.
उन्होंने सभी मजदूरों का आधार नंबर एमआइएस पर इंट्री करने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया.उन्होंने पंचायत के मुखिया से सेवा मुक्त किये जा चुके रोजगार सेवक से ग्रामीण आवास सहायक को अविलंब प्रभार दिलाने का आग्रह किया. ताकि ससमय कार्य पूरा किया जा सके.इस अवसर पर मुखिया उमेश प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, मो एम सद्दीक, वेदानंद याद, रवि कुमार पप्पू, मणिकांत साह, फुलेश्वर मेहता, कामेश्वर यादव, मो जाबीर आदि उपस्थित थे.