एक दिवसीय जलसा का आयोजन सिमराहीराघोपुर प्रखंड के राम विशनपुर पंचयात के गौशाबाद स्थित वार्ड नंबर सात में शुक्र वार को एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में कई इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया. मौलाना मो हाशिम मदजिल्लहुल अली.वल.नूरानी व कारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम संचालन मो निजामुदीन ने किया.जलसा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि मुसलमानों को कुरान पर अमल करते हुए उक्त रास्ते पर चलना चाहिये. बताया कि कुरान का पालन करने से ही मुसलमान सभी बुराइयों से बचे रहेंगे. इस जलसे के मौके पर पीरे तरिहत रहबरे शैरियत हजरते सूफी मो हासीम ने कहा कि इस इलाके में दिनी व असरी दोनों तालीम की भारी कमी है. बताया कि इसे दूर करना निहायत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को गुमराही से बचना है तो अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ लें. बताया कि नमाज पढ़ना मुसलमानों का फर्ज है. जो हर बुरे काम करने से रोकता है. बताया कि समाज में बुराईयाँ सरेआम है. लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम नहीं दे पा रहे हैं.जो मुसलमानो के बदहाली का मु़ख्य कारण है. उन्होंने बताया कि सही गलत का फर्क समाप्त हो गया है. जलसा में हाजी मो जियाउद्दीन साहब, मो दिल खुश, मुन्ना बाबू, मो0 हफाजुद्दीन आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया. जलसे के आखिरी में दुआ मौलाना मो हासीम के द्वारा किया गया. इस जलसे को सफल बनाने में राम बिशनपुर पंचायत के गौशाबाद के ग्रामीण एवं मदरसा कमेटी के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा.
BREAKING NEWS
एक दिवसीय जलसा का आयोजन
एक दिवसीय जलसा का आयोजन सिमराहीराघोपुर प्रखंड के राम विशनपुर पंचयात के गौशाबाद स्थित वार्ड नंबर सात में शुक्र वार को एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया. जलसा में कई इलाके के लोगों ने हिस्सा लिया. मौलाना मो हाशिम मदजिल्लहुल अली.वल.नूरानी व कारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम संचालन मो निजामुदीन ने किया.जलसा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement